टिम इंडिया कल इस साल का आखिरी टेस्ट Australia के खिलाफ मेलबर्न में खेलेगी।वक्सिंग डे के नाम से मशहूर इस टेस्ट मैच में भारत 0-2 के scoreline के साथ जाएगी।पहले दो टेस्ट मैचों में हार के बाद सीरीज में भारत की वापसी का यह आखिरी मौका है।पहले टेस्ट में बिराट कोहली ने आक्रामक कप्तानी के साथ शुरुआत की थी।अनुभव की कमी के चलते भारत ने वह टेस्ट गंवाया।कप्तान धोनी के वापसी के वाबजूद भारत ने साधारण प्रदर्शन किया और दूसरा टेस्ट में भी हार का मुंह देखना पडा।दोनों मैचोंपर नजर डालें तो भारत की गेंदबाजी काफी साधारण थी।भारतीय गेंदबाजों मे आक्रामकता की कमी थी।बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को बडी पारियों में तबदील नहीं कर पाए।हालांकि कोहली ओर मुरली बिजय ने अछा प्रदर्शन किया मगर अन्य बल्लेबाजों ने निराश किया।भारतीय टीम में भुवनेश्वर कुमार की वापसी के बाद गेंदबाजी में सुधार आने की उम्मीद है।भारतीय गेंदबाज Australia को पिछले चार पारियों में केवल एक बार ही अलआउट कर पाई है।गेंदबाजों को 20 विकेट लेने की क्षमता दिखानी पडेगी।मध्यक्रम के बल्लेबाजों को अपने खेल में सुधार लाने की जरूरत है।
No comments:
Post a Comment